
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बोले मुख्यमंत्री नीतीश समरस समाज बनाने के लिए कृत संकल्पित 
सहरसा (बिहार) मुख्य मंत्री नीतीश कुमार समरस समाज बनाने के लिए कृत संकल्पित है वह हर धर्म हर समाज के गरीब पिछड़ों के लाभ हेतु योजनाएं चलाकर कल्याण कर रहे है उपरोक्त वक्तव्य ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में व्यक्त किए ।
आज परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा की आज जो गरीबों पिछड़ों दलितों के हितार्थ योजना बिहार सरकार चला रही है वह अन्य किसी प्रदेश में देखने को नहीं मिलेंगी । उन्होंने बताया की सरकार द्वारा आवास योजना के तहत तीन योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमे वर्ष 1996 के जीर्ण शीर्ण आवासों के लिए लाभार्थी के जीवित होने पर जिर्णोद्वारा के लिए 1 लाख 20 हजार वर्ष 2010 के अधूरे आवास के लिए 50 हजार रुपए तीसरी योजना के संबंध में उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नामित है और उन्हें आवास बनाने के लिए भूमि नहीं है, उसे मुख्य मंत्री बास क्रय स्थल योजना के तहत भूमि खरीद के लिए एक लाख दिया जाएगा। जो पूरे बिहार 21 हजार का लक्ष्य है ।
वही बिहार में बढ़ते अपराध पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा बिहार में हो रहे अपराध दुखद है।लेकिन बिहार सरकार के द्वारा अपराधियों के उपर त्वरित कार्रवाई कर सलाखों के भीतर भेजा रहा है।सभी के उपर कठोर कार्रवाई की जा रही है।वही जातिगत जनगणना सहित आरक्षण पर उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता के प्रति जवाबदेह नही है। वे लोग केवल रैली पदयात्रा निकाल सड़को पर हंगामा कर रहे है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह,जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया,लोजपा( रा) जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा,राष्ट्रीय लोक मोर्च को जीवेंद्र कुमार जीशु,जदयू प्रवक्ता डॉ लुतफल्लाह उपस्थित थे।


अखबार वाला लुक नहीं है
जी जल्द सही कर लिया जाएगा