Wednesday, December 17

भदोही

भदोही।अभोली विकास खंड कार्यालय में प्रभारी मंत्री एके शर्मा द्वारा की गई समीक्षा बैठक।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अभोली विकास खंड कार्यालय में प्रभारी मंत्री एके शर्मा द्वारा की गई समीक्षा बैठक। निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का दिन निर्देश। ग्राम प्रधान अधिकारियों द्वारा किए गए स्वागत से हुए अभिभूत बोले मेरे स्तर की जो भी सेवा हो मुझे बताएं। शरद बिंद भदोही/अभोली । अभोली ब्लॉक के विकासखंड कार्यालय अभोली व निर्माणाधीन सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे उर्जा मंत्री तथा प्रभारी मंत्री भदोही एक शर्मा का गॉड ऑफ़ ऑनर देकर तथा तिलक और फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। ब्लॉक कार्यालय में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों व ब्लॉक प्रमुख अबोली के साथ संयुक्त वार्ता की गई तथा इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे राशन कार्ड ,वृद्धा, विधवा...

भदोही।दुर्गागंज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर 1.5 किमी ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ आयोजित।

उत्तर प्रदेश, भदोही
दुर्गागंज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर 1.5 किमी ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ आयोजित। शरद बिंद भदोही,दुर्गागंज (अभोली ब्लॉक)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दुर्गागंज बाजार में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इसमें थाना पर तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारी, रिक्रूट आरक्षी तथा शिवम इंटर कॉलेज, मसुधि (थाना-दुर्गागंज) के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ दुर्गागंज बाजार से शुरू होकर 1.5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पुनः बाजार में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना था। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया और युवाओं से देश की एकत...

भदोही।जनपद के अभोली ब्लॉक के बीरमपुर में अतिपिछड़ा सम्मेलन संपन्न

उत्तर प्रदेश, भदोही
जनपद के अभोली ब्लॉक के बीरमपुर में अतिपिछड़ा सम्मेलन संपन्न शरद बिंद/भदोही।अभोली ब्लॉक के बीरमपुर स्थित बारात घर परिसर में रविवार को भारतीय मानव समाज पार्टी के बैनर तले अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द ने कहा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा अतिपिछड़े वर्ग के लोगों को हाशिये पर रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े लोगों की आबादी लगभग 33 प्रतिशत है, इनके बिना किसी भी दल की सरकार बन पाना संभव नहीं। रामधनी बिन्द ने आगे कहा कि पार्टी का उद्देश्य अतिपिछड़े समाज को एक मंच पर लाकर उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन्होंने वर्षों से इस वर्ग के साथ धोखा किया है, उन्हें अब देश और समाज से हटाने का काम किया जाएगा। पूजा बिंदेश्वरी ने अपने बिरहा ग...

भदोही।ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत, शिनाख्त बाकी ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत, शिनाख्त बाकी ।  राजनारायण /भदोही/ सुरियवा । सुरियावा थाना क्षेत्र के बदलीपुर रेलवे फाटक के पास पोल संख्या 824 और 826 के बीच आज शाम करीब 3:00 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि जंघई-वाराणसी रेल मार्ग पर सुरियावा से भदोही की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने लगभग 40 वर्षीय महिला अचानक आ गई, जिससे उसकी ट्रेन से कट जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही सुरियावा थाना पुलिस और रेलवे पुलिस (आरपीएफ) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी। मृतका के दाहिने हाथ पर 'दुर्गा देवी' का गोदना बना हुआ है। मौके पर पहुंचे सुरियावा थाना के दरोगा चंद्रजीत यादव, रामजियावन यादव, कांस्टेबल अखिलेश, महिला कांस्टेबल नीरज कुमारी और आरपीएफ के दरोगा दीपक कुमार व क...

भदोही।स्वास्थ्य सेवाएँ दाँव पर: भानीपुर (दुर्गागंज) की जर्जर सड़क बनी अभिशाप।

उत्तर प्रदेश, भदोही
स्वास्थ्य सेवाएँ दाँव पर: भानीपुर (दुर्गागंज) की जर्जर सड़क बनी अभिशाप। शरद बिंद/ भदोही। दुर्गागंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भानीपुर (दुर्गागंज) के बगल से होकर गुजरने वाली और ठाकुर हरिजन बस्ती को नई बस्ती, दुर्गागंज बाजार व नहर मार्ग से जोड़ने वाली अति-महत्वपूर्ण सड़क दशकों से उपेक्षा का शिकार है। यह सड़क कई ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य बाजार और स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ती है, लेकिन इसकी बदहाली ने पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि यह अब सड़क कम और ऊबड़-खाबड़ पगडंडी अधिक लगती है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, कंक्रीट और मिट्टी के ढेरों ने इसे आवागमन के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण बना दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों से इस सड़क पर किसी भी प्रकार का कोई बड़ा कार्य नहीं कराया गया है, जबकि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इसी रास्ते...

भदोही में साइबर ठगों का अंतरराष्ट्रीय गिरोह पकड़ा गया, 5 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही में साइबर ठगों का अंतरराष्ट्रीय गिरोह पकड़ा गया, 5 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा। शरद बिंद/ भदोही। भदोही पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 20 अक्टूबर को गोपीगंज बाजार ओवरब्रिज के पास से इन ठगों को धर दबोचा। इस गिरोह पर 100 से अधिक एनसीआरपी शिकायतें दर्ज हैं, और इन्होंने 700 से अधिक फर्जी बैंक खातों के जरिए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकुश सोनी (गैंग लीडर), कमलेश कुमार, शनि सिंह, अवधेश कुमार चौधरी उर्फ दीपू, राहुल पासी, शहजाद, और शोएब अंसारी शामिल हैं। इनके पास से 10 मोबाइल फोन (सैमसंग, रियलमी, ओप्पो, आईफोन), 10 डेबिट/क्रेडिट का...

भदोही।ग्रामीणों की आवाज को मजबूत बनाने की अनोखी पहल, विजय सम्राट यादव का जन जागरण अभियान।

उत्तर प्रदेश, भदोही
ग्रामीणों की आवाज को मजबूत बनाने की अनोखी पहल, विजय सम्राट यादव का जन जागरण अभियान। शरद बिंद/भदोही। जौनपुर और प्रयागराज जिलों की सीमाओं पर बसे ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की कमी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। यहां के गरीब और अशिक्षित लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों को दर्ज कराने में असमर्थ रहते हैं। नतीजतन, पुलिस प्रशासन पर भ्रष्टाचार, उदासीनता और अन्य गंभीर सवाल खड़े होते हैं। समाज में व्याप्त यह असंतोष दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है—जन सुनवाई पोर्टल। यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोगों को घर बैठे अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का माध्यम प्रदान करता है, जिससे पारदर्शिता बढ़ती है और न्याय की प्रक्रिया सरल हो जाती है। इसी पृष्ठभूमि में भदोही जिले के सरांयकंसराय गांव के युवा समाजसेवी विजय सम्राट यादव ने एक सराहनीय पहल की है। विजय जी, जो स्थानीय स्तर पर सामाजिक ...

भदोही।फत्तू पुर के बिहान आवासीय बालिका विद्यालय में धूमधाम से मनाया दिवाली उत्सव।

उत्तर प्रदेश, भदोही
 फत्तू पुर के बिहान आवासीय बालिका विद्यालय में धूमधाम से मनाया दिवाली उत्सव। शरद बिंद/भदोही। भदोही। शिक्षा क्षेत्र के फत्तू पुर स्थित बिहान आवासीय बालिका विद्यालय में दिवाली का त्योहार बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय की वार्डन सारिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज शर्मा ने शिरकत की। स्कूल की नन्ही-मुन्नी छात्राओं ने अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंगोली सजाई और स्वयं के हाथों से बनाए गए सुंदर दिए जलाकर दीपावली की रौनक बढ़ाई। परिसर में रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजा माहौल बच्चों की चहक से गूंज उठा। छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर नृत्य, गीत और कविताओं के माध्यम से दिवाली के महत्व को उजागर किया। उन्होंने 'दिपक जलाएं, अंधेरा मिटाएं' जैसे स्लोगन के साथ पर्यावरण अनुकूल दीये जलाए,...

भदोही की ब्लॉक स्तरीय 21 वी खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल संपन्न।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही की ब्लॉक स्तरीय 21 वी खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल संपन्न। शरद बिंद भदोही।भदोही ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर के प्रांगण में 21वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी भदोही नगर पालिका धर्म राज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कंपोजिट विद्यालय भुलई पुर के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में दौड़, खो-खो ,कबड्डी लोकगीत ,लोक नृत्य, समूह गान ,अंत्याक्षरी योग ,नाटक, जिमनास्टक लंबी कूद, जैसी बहुत सी प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। 50 मीटर बालिक में अनामिका प्रथम गौरी द्वितीय,एवं सेजल तृतीय,100 मीटर में सागर प्रथम ज...

भदोही।भानीपुर दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं रोगों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भानीपुर दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं रोगों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। शरद बिंद भदोही।अभोली ब्लॉक के भानीपुर दुर्गागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बनवासी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं सामान्य रोगों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान, लहरतारा वाराणसी के तत्वावधान में संपन्न हुआ। संस्था से आए पदाधिकारी राजमणि (फील्ड वर्कर), नरेन्द्र कुमार, शिवकुमारी (कम्युनिटी वर्कर), संजू यादव, शिवदेवी (टीचर), पुजा सरोज, तिरंगा गौतम, विकास कुमार, शेषमणि, और विरेंद्र कुमार की टीम ने मिलकर बनवासी बच्चों को उपयोगी जानकारियाँ दीं...