प्रयागराज।आनंद मार्ग स्कूल, खरकनी नैनी प्रयागराज में स्टुअल कैंप एवं वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम सम्पन्न
आनंद मार्ग स्कूल, खरकनी नैनी प्रयागराज में स्टुअल कैंप एवं वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम सम्पन्न
उपेन्द्र कुमार पांडेय
प्रयागराज। आनंद मार्ग स्कूल, खरकनी नैनी में 1 सप्ताह से आरंभ हुआ स्टूअल् कैंप एवं वार्षिक खेलकूद आयोजन बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल आनंद प्रतिष्ठा आचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित इस सप्ताहभर के कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को समग्र विकास—शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक—की दिशा में प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम का औपचारिक समापन आज
हुआ । इस विशेष शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण विषयों पर सुसंगठित रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। क्षेत्रीय सचिव आनंद अदिति आचार्य ने नव्या मनोविज्ञान, चरित्र निर्माण, नैतिक जीवन मूल्यों, तथा व्यक्तित्व विकास पर सारगर्भित कक्षाएँ लीं। उनके सत्रों में विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि मानसि...









