
माँ गंगा ने स्वयं कराया श्री बड़ी हनुमान जी का पावन स्नान
प्रयागराज।संगम तट स्थित श्री लेटे हुए बड़ी हनुमान जी मंदिर में इस समय आस्था और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते माँ गंगा ने स्वयं भगवान हनुमान जी को स्नान कराया। श्रद्धालु इसे दैवीय लीला और माँ गंगा का प्रेम मानकर भावविभोर हो उठे।
महामंडलेश्वर बालवीर गिरी महाराज ने इसे शुभ संकेत बताते हुए कहा,
“जब-जब जल स्तर बढ़ता है, माँ गंगा स्वयं आती हैं अपने बालक हनुमान को स्नान कराने। यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत दुर्लभ और पूजनीय होता है।”

