Monday, December 15

प्रयागराज।आनंद मार्ग स्कूल, खरकनी नैनी प्रयागराज में स्टुअल कैंप एवं वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम सम्पन्न

आनंद मार्ग स्कूल, खरकनी नैनी प्रयागराज में स्टुअल कैंप एवं वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम सम्पन्न

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

प्रयागराज। आनंद मार्ग स्कूल, खरकनी नैनी में 1 सप्ताह से आरंभ हुआ स्टूअल् कैंप एवं वार्षिक खेलकूद आयोजन बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल आनंद प्रतिष्ठा आचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित इस सप्ताहभर के कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को समग्र विकास—शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक—की दिशा में प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम का औपचारिक समापन आज 

हुआ । इस विशेष शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण विषयों पर सुसंगठित रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। क्षेत्रीय सचिव आनंद अदिति आचार्य ने नव्या मनोविज्ञान, चरित्र निर्माण, नैतिक जीवन मूल्यों, तथा व्यक्तित्व विकास पर सारगर्भित कक्षाएँ लीं। उनके सत्रों में विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच जीवन में सफलता का मूल आधार हैं।

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पशु-पक्षी संरक्षण, पेड़-पौधों और लता-गुल्मों की महत्ता, तथा प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के व्यावहारिक उपाय बताए गए। कक्षा में बच्चों ने प्रकृति से जुड़ने, उसे समझने और उसकी रक्षा करने का संकल्प भी लिया। स्कूल परिसर में विद्यार्थियों द्वारा प्रतीकात्मक पौधारोपण भी किया गया, जिसने कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ाया।

स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु कैंप में संतुलित भोजन की आदत, स्वच्छता, उचित वस्त्र चयन, तथा दैनिक दिनचर्या के वैज्ञानिक महत्व पर भी विशेष सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षकों ने बताया कि स्वास्थ्य, अनुशासन और सरल जीवनशैली विद्यार्थी जीवन की सबसे बड़ी पूँजी हैं।

शारीरिक विकास सुनिश्चित करने के लिए पूरे सप्ताह विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें दौड़, कबड्डी, रस्साकूद, योग-प्रदर्शन तथा अन्य टीम गेम शामिल थे। विद्यार्थियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मंच पर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया, जिससे कार्यक्रम का उत्साह कई गुना बढ़ गया।

  सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों के लिए सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। सौहार्द और आनंद के वातावरण में संपन्न हुआ यह समारोह बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

स्कूल प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से जारी रखने की घोषणा की, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *