Monday, December 15

प्रयागराज।कुंभ में भगदड़ में प्रशासन ने खोला 30 की मौत का आंकड़ा सीएम योगी ने कहा 25 लाख दिया जाएगा मुआवजा

कुंभ में भगदड़ में प्रशासन ने खोला 30 की मौत का आंकड़ा सीएम योगी ने कहा 25 लाख दिया जाएगा मुआवजा

प्रयागराज / कुंभ मेले में देर रात हुई भगदड़ में प्रशासन द्वारा 30 लोगों की मौत होने का आंकड़ा स्पष्ट किया वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों के परिजनों को 25 – 25 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है इसके साथ हादसे की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए है ।

महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है। 90 लोगों को अस्पताल लगाया गया। जिसमें से 30 लोगों ने दम तोड़ दिया, इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। जिसमें कर्नाटक के चार, गुजरात के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। 60 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़ा मार्ग पर रात एक से दो बजे के बीच भारी भीड़ का दबाव बन गया था। भारी संख्या में लोग मौनी अमावस्या का स्नान करने पहुंचे थे। दबाव के कारण बैरिकेडिंग टूट गई और संगम की ओर घुसी भीड़ ने वहां पर स्नान का इंतजार कर रहे लोगों को कुचलना शुरू कर दिया।। डीआईजी ने यह भी साफ किया कि आज कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था। बताया कि शासन ने पहले ही सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा। कहा कि आगे भी किसी स्नान पर्व पर कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। कल 7 बजे से काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा संगम पर हुआ, जिसमें 90 से ज्यादा लोग घायल हुए। ये हादसा भारी भीड़ के द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने और कूदे जाने के कारण हुआ है। है। बाकी को उनका परिवार वापस ले गया है। मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली है। हम उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम कल रात से प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी व्यवस्थाएं जो की जा सकती थीं, वहां तैनात कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *