Tuesday, December 16

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय सचिन पायलट ने महाकुंभ में किया स्नान

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय सचिन पायलट ने महाकुंभ में किया स्नान

मुजीब खान

प्रयागराज / प्रयाजराज महाकुंभ मेला में पूर्णिमा के अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह एवं उनके इकलौते सुपुत्र मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह पूर्णिमा पर्व पर संगम में महाकुंभ अवसर पर स्नान ध्यान पूजन अर्चन किया। जबकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज संगम में विधि विधान से स्नान एवं पूजन अर्चन किया।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा हम संगम स्नान करके अपने को धन्य‌ धन्य‌ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगम स्नान करने वाले भक्तों को वीवीआईपी सुविधाओं से दूर रहकर स्नान करने से आत्मबल एवं आत्मबोध की बढ़ोतरी होती है। यूपी प्रभारी अविनाश पाण्डेय उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगम शिविर में सेवादल कैडर की सलामी लिया और शिविर का विधिवत समापन किया है। उक्त अवसर पर अविनाश पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस सेवादल ने एक माह तक प्रयागराज में संगम तट पर कल्पवास करते हुए देश के कोने कोने से आए कल्पवासियों की सच्चे ढंग से सेवा किया है वह वेशक राष्ट्र कल्याण एवं आपसी भाईचारा एवं सर्वधर्म समभाव का द्योतक है।

जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि संगम में डुबकी लगाने से मन क्रम बचन से सभी तरह की गंदगियां दूर होकर नये उर्जा संचार और मनोभावनाओं को बढ़ाने का में मददगार होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *