Tuesday, December 16

हाइवे पर चलता एलपीजी गैस टैंकर डिवाइडर पर चढ़ा चालक को होशियारी से टला बड़ा हादसा

हाइवे पर चलता एलपीजी गैस टैंकर डिवाइडर पर चढ़ा चालक को होशियारी से टला बड़ा हादसा

मुजीब खान

लखीमपुर/ जनपद के नेशनल हाइवे पर देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया यहां एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर अचानक डिवाइडर पर चढ़ गया लेकिन टैंकर चला रहे ड्राइवर ने होशियारी का परिचय देते हुए किसी प्रकार टैंकर को वही पर रोक दिए जिसके कारण दिनकर पलटने से बच गया यदि टैंकर पलट जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था जिसे चालक की सूझबूझ के कारण टाला जा सका।

मामला जनपद को नकहा पुलिस चौकी क्षेत्र के अशोकापुर में पीलीभीत बस्ती हाईवे का है जहां पर एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि, टैंकर चालक की सूझबूझ के कारण टैंकर पलटने से बच गया। घटना के बाद आसपास के घरों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर टैंकर पलट जाता तो यह एक विनाशकारी दुर्घटना में बदल सकती थी। एलपीजी गैस से भरे टैंकर का पलटना आसपास के रिहायशी इलाके के लिए बड़ा खतरा बन सकता था।।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्रेन की मदद से टैंकर को डिवाइडर से नीचे उतारा। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर वाहनों की सुरक्षा और चालकों की सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *