
आजमगढ़।आत्म मोक्षार्थम् जगत हिताय च नर सेवा नारायण सेवा।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनन्द मार्ग के झंडे के नीचे लगभग एक हफ्ते से महाकुंभ प्रयागराज में नारायण सेवा चल रहा है इसमें आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के लोगों के द्वारा यह नारायण सेवा महाकुंभ में किया गया। लगभग 5 हफ्ते से यह नारायण सेवा चल रहा है ।यह पूरे विश्व में आनंद मार्ग सेवा करता चला आ रहा है छोटे -छोटे कस्बे से लेकर बड़े-बड़े राज्य मे अपना परचम लहराता है यह मानव समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है और सभी धर्म को लेकर एक साथ चलता है ।अपनी कार्य को निष्ठा पूर्वक निर्वाह करता है ।” नीलकंठ दिवस” 12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा के अवसर तक । इसमें लगभग 15000 लोगों को भोजन कराया गया। आनन्द मार्ग का आदर्श है । इस अवसर पर आनंद प्रतिष्ठा आचार्य ,मनोज दादा ,नरेंद्र दादा, शुक्ला दादा ,कृपा ,संध्या, पूजा, शालिनी ,अंकित, हर्ष , इत्यादि लोग मौजूद थे।

