Wednesday, December 17

ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय ने ग्रामीणों को दी जानकारी। 

ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय ने ग्रामीणों को दी जानकारी। 

शरद बिंद

दुर्गागंज (भदोही)। अभोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीखमा पुर में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ग्राम सचिवाल में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान अनिल कुमार मौर्य की अध्यक्षता में की गई खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय ने ग्रामीण के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए समीक्षा किया। जिसमें सरकार द्वारा बनाए गए सामुदायिक शौचालय की शिकायत आई कि समय पर केयर टेकर जय मां संतोषी देवी स्वयं सहायता समूह की सदस्या साधना देवी के खिलाफ शौचालय न खोलने के लिए ए डी ओ पंचायत श्याम कुमार को नोटिस देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया। साथी अन्नपूर्णा राशन गोदाम बनने बनने के बाद 3 महीने पहले हैंड ओवर कर दिए जाने के बाद भी कोटेदार द्वारा गोदाम से राशन वितरण नहीं करने पर कोटेदार को गोदाम पर ही राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया। पंचायत सहायक अजीत कुमार सचिवालय पर नहीं आने पर उनको भी फटकार लगाई गई इस दौरान विधवा सुनीता देवी ने बताया कि मेरे पति की मौत हो चुकी है रहने के लिए घर नहीं है बी डी ओ ने सचिव को तुरंत नाम नोट कर आवास का ऑनलाइन कर सर्वे करने का भी निर्देश दिया गया। चौपाल में आए महिला पुरुषों ने मनरेगा की मजदूरी न मिलने की शिकायत की कहा कि 3 महीने से हम लोग तालाब खुदाई कर रहे हैं लेकिन पैसे का भुगतान नहीं हो पा रहा है कैसे जीविका चलाएं ।इस पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जैसे ही पैसा आएगा आप लोगों के खाते में भेज दिया जाएगा आप लोग कार्य करते रहें। कूड़ा संग्रह करने के लिए सफाई कर्मी की नियुक्ति करने के लिए ग्राम प्रधान व सचिन से कहा गया जिसके लिए विजय कुमार ने आवेदन किया ।इस मौके रोजगार सेवक सुनील कुमार बिंद मनोज यादव, सिंधु देवी,फूल कुमारी, सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *