संत रविदास की प्रतिमा रखने को लेकर तनाव
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के भिटकुना गांव में आबादी की भूमि पर संत रविदास की प्रतिमा रखने को लेकर तनाव हो गया। ग्राम प्रधान प्रियंका के नेतृत्व में एक पक्ष प्रतिमा रखकर पूजा करने की जिद पर पड़ा था।दूसरे पक्ष के मुनिनाथ गिरी व अन्य हनुमान मंदिर की भूमि बताते हुए प्रतिमा रखने का विरोध कर रहे थे।वहीं सूचना पर नायब तहसीलदार उदय राज रत्ना, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव व प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह पहुंचे। करीब 2 घंटे के बाद प्रधान पक्ष की महिलाओं ने रास्ते पर ही प्रतिमा रख कर पूजन शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष के मुनिनाथ गिरी का कहना है की भूमि से सटे हनुमान जी का मंदिर है, इस भूमि पर रविदास प्रतिमा रखना अनुचित है। गांव के सुगंध राम. लालचंद, मुनीलाल, देवनाथ ने बताया कि भूमि आबादी के नाम है। लेखपाल की रिपोर्ट के के अनुसार भूमि पर अंबेडकर जयंती व रविदास पूजा पहले से मानते चले आ रहे हैं। थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि प्रकरण को सुलझा लिया गया है. भूमि पर मूर्ति नहीं रखने पर लोग राजी हो गए हैं.

