Wednesday, December 17

आजमगढ़।भाकपा किसान सभा ने जन समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, पांच सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन ।

भाकपा किसान सभा ने जन समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, पांच सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन ।

आजमगढ़। अहरौला के विद्युत उपकेंद्र रेड़हा में अखिल भारतीय किसान सभा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सब कुछ उद्योग पतियों के हाथों बेच देना चाहती है। पूंजीपतियों लूट की खुली छूट है। गरीब किसान मजदूर नौजवान सब परेशान हैं। नहरों में पानी नहीं है। किसानों को गन्ना की पर्ची नहीं मिल रही है ।किसानों के उत्पादन का लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा है। विकास के नाम पर बजट का बंदर बांट हो रहा है। बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढंग से कमजोर तपके से बिजली बिल वसूला रहा हैं। कनेक्शन काट कर जोड़ने के नाम पर अबैध वसूली की जा रही है। थाना, ब्लॉक, तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त है। किसानों को देने के नाम पर धोखा है।

लोगों ने मांगे हैं।1.5 लाख तक व ऊपर की बिजली बिल माफ हो, विद्युत विभाग का निजीकरण न हो, किसानों के गन्ने की पर्ची समय पर्ची मिले व भुगतान , नहर मे पानी, प्रर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करायें जाने तथा अहरौला कप्तानगंज मार्ग को तत्काल जनहित में बनाने की मांग की मांगों का तहसीलदार अरुण वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन होगा। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी इंचार्ज धर्मेन्द्र शर्मा हमराहियों के साथ मौजूद रहे ।मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ,रामकेवल,दिनेशपांडेय,रामलखन,पारस,हीरालाल,निर्मल, राजेन्द्र,आशा, सुशीला,किस्मत्ती, गायत्री, इन्द्राक्षी आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *