लखीमपुर।अचानक बदला मौसम और बिछ गई सफेद बर्फ की चादर भीषण ओलावृष्टि से गन्ना मक्का आम की फसल हुई बर्बाद
अचानक बदला मौसम और बिछ गई सफेद बर्फ की चादर भीषण ओलावृष्टि से गन्ना मक्का आम की फसल हुई बर्बाद
मुजीब खान
लखीमपुर / आज सुबह 9 बजे जनपद में अचानक मौसम ने करबट ली और अचानक भारी बारिश के साथ सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई करीब 20 मिनट हुई भीषण ओलावृष्टि से जहां आम आदमी को भीषण गर्मी से राहत मिली वही क्षेत्र की मक्का गन्ना और आम को फैसले पूरी तरह बर्बाद हो गई ।
जिले में आज मंगलवार को सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ आई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने जहां आमजन को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं किसानों के लिए यह मौसम कहर बनकर टूटा। करीब 20 मिनट तक लगातार भारी ओले गिरते रहे, जिससे खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई। ओले इतने ज्यादा गिरे कि जमीन पर नमक जैसी सफेदी दिखाई देने लगी। बारिश थमने के बाद बच्चे इन ओलों से खेलते और बाल्टियों में भरते नजर आए। लेकिन वहीं दूसरी ओर किसानों की आंख...


