
अचानक बदला मौसम और बिछ गई सफेद बर्फ की चादर भीषण ओलावृष्टि से गन्ना मक्का आम की फसल हुई बर्बाद
मुजीब खान
लखीमपुर / आज सुबह 9 बजे जनपद में अचानक मौसम ने करबट ली और अचानक भारी बारिश के साथ सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई करीब 20 मिनट हुई भीषण ओलावृष्टि से जहां आम आदमी को भीषण गर्मी से राहत मिली वही क्षेत्र की मक्का गन्ना और आम को फैसले पूरी तरह बर्बाद हो गई ।
जिले में आज मंगलवार को सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ आई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने जहां आमजन को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं किसानों के लिए यह मौसम कहर बनकर टूटा। करीब 20 मिनट तक लगातार भारी ओले गिरते रहे, जिससे खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई। ओले इतने ज्यादा गिरे कि जमीन पर नमक जैसी सफेदी दिखाई देने लगी। बारिश थमने के बाद बच्चे इन ओलों से खेलते और बाल्टियों में भरते नजर आए। लेकिन वहीं दूसरी ओर किसानों की आंखों में चिंता साफ झलकने लगी। गन्ना, आम, मक्का, बाजरा और सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं। लखीमपुर में बीते एक सप्ताह से लू और भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा था, जो शनिवार को बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंच गया था। गर्मी के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा था और लोग गन्ने के जूस, बेल के शरबत और जलजीरा पीकर राहत पाने की कोशिश कर रहे थे। रविवार और सोमवार को भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा, लेकिन मंगलवार सुबह की बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम में ठंडक घोल दी। हालांकि इससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। प्रशासन के अनुसार बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कराया जाएगा ।

