
लखीमपुर में खुला भ्रष्टाचार : पहले ही ट्रायल में पानी भरते ही गुब्बारे की तरह फट गई 3 करोड़ से बनी पानी की टंकी
मुजीब खान
लखीमपुर / दूसरी सरकारों पर खुले मंच से भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली सरकार के कारिंदो के भ्रष्टाचार की जीती जागती एक मिसाल कल शाम उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में उस समय देखने को मिली जब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनी एक पानी की टंकी जिसे क्षेत्र के लोगो को जलापूर्ति हेतु विकास का रोल माडल बनाकर बनवाया गया था कल शाम जब उसके ट्रायल का नंबर आया तो उसमें जल भरा गया लेकिन जैसे ही टंकी के अंदर पानी भरा गया वैसे तीन करोड़ की टंकी एक गुब्बारे की तरह फट कर उसका मालवा ताश के पत्तों की तरह बिखर गया जिसके कारण प्रशासनिक अमले में हाहाकार मच गया
आपको बता दे कि को पिछले महीने पानी की टंकी का निर्माण किया गया निर्माण कार्य में 3 करोड़ रुपये खर्च हुए. ये टंकी जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई थी।
पूरा मामला जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर का है । यहां पिछले महीने ही करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनी थी। अब पानी की टंकी में पानी भरकर उसकी टेस्टिंग की जा रही थी। दरअसल टंकी पानी का प्रेशर नहीं झेल पाई और वह अचानक फट गई और नीचे गिर गई। लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और सभी सुरक्षित रहे। लेकिन सवाल यह उठता है कि दूसरी सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली इस सरकार में हुए इतने बड़े भ्रष्टाचार में क्या कार्यवाही की जाती है या फिर जांच के नाम मामला ठंडे बस्ते में डालकर उसकी फाइल बंद करके भ्रष्टाचार में लिप्त चहेतो को क्लीन चिट देकर आगे और भ्रष्टाचार करने के लिए छोड़ दिया जायेगा।

