
रामपुर में कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्यवाही लोग सो कर नहीं उठ पाए नगर पालिका ने गिरा दी 40 दुकानें
मुजीब खान
रामपुर / आज सुबह तड़के लोग सही से सो कर भी नहीं उठ पाए थे उस समय जनपद के सिविल लाइंस क्षेत्र में नगर पालिका का बुलडोजर अपना काम कर रहा यहां गन्ना समिति के बाहर बनी 40 दुकानों को अवैध बताकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया बताया जा रहा कार्यवाही कोर्ट के आदेश पर हुई है नगर पालिका दुकानों को अवैध बताया गया था जिसपर दुकानदारों ने कोर्ट की शरण ली थी किंतु कोर्ट ने भी अपना फैसला नगर पालिका के पक्ष में सुनाते हुए दुकानों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद दुकानदारों ने सेशन कोर्ट में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी लेकिन सेशन कोर्ट ने भी निचली अदालतबके फैसले को बरकरार रखते हुए ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे जिस पर आज सुबह तड़के दर्जनों जेसीबी दुकानों पर पहुंची और देखते ही देखते सभी 40 दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
आपको बताते चले कि यह दुकानें लंबे समय से गन्ना समिति का कार्यालय के बाहर संचालित थीं। नगर पालिका ने शासन के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इन दुकानों को अतिक्रमण का हिस्सा बताते हुए हटाने का निर्णय लिया था। दुकानदारों से खाली करने को कहने पर उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था।
व्यापार मंडल भी इनके समर्थन में आ गया था लेकिन पालिका ने कोई राहत नहीं दी। इसके बाद दुकानदार कोर्ट की शरण में चले गए थे। पिछले दिनों कोर्ट से नगर पालिका के पक्ष में फैसला आ गया।और आज दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया बताया जा रहा है कि दुकानें 50 वर्ष से अधिक पुरानी थी ।

