
भदोही।आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय मसुधी का फीता काटकर ग्राम प्रधान,सीडीपीओ ने किया लोकार्पण।
शरद बिंद
भदोही/दुर्गागंज।अभोली ब्लॉक अंतर्गत मसूधी ग्राम सभा में तैयार नवनिर्मित आंगनबाड़ी का हुआ उद्घाटन बता दे की सीडीपीओ अभोली शाहिना मोहम्मद और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मसुधी विंध्यवासिनी पांडे उर्फ सोनू पांडे उद्घाटन करते हुए नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का के बारे कहा कि अब यही आंगनवाड़ी बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा की नींव है जहां छोटे छोटे बच्चे बच्चियां यहां आकर पढ़ेंगे लिखेंगे और खेलेंगे इससे उनकी बुद्धि विकसित होगी इस दौरान निधि पांडे, पूनम मौर्या ,गीता कुशवाहा , शेषकला,प्रियंका देवी ,मोनिका बीरेंद्र पांडे, अंकित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

