
अखिलेश कसाई तो योगी गाय भक्त है पहले गाय कसाई को देखकर कांपती थी आज कसाई गाय को देखकर : मंत्री
पशुधन कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ने प्रेसवार्ता में कहा 2029 में लागू हो जायेगा वन नेशन वन इलेक्शन
मुजीब खान
शाहजहांपुर/ उत्तर प्रदेश सरकार पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों संग बैठक करने के बाद एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के गोबर से बदबू आने के बयान पर उन्हें कसाई भक्त बताया तो योगी को गाय भक्त इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बात करते उसके लाभ गिनाए वार्ता के दौरान वक्फ बिल और सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के सवालों के भी जवाब दिए ।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सबसे पहले अखिलेश यादव के गोबर से बदबू आने वाले बयान पर उन पर हमलावर होते हुए कहा कि उन्हें क्या पता गाय के गोबर और गौमूत्र की असलियत क्या है क्योंकि उनकी सरकार में कसाई को देखकर गाय कांपती थी आज योगी सरकार में गाय को देखकर कसाई कांपता है क्योंकि अखिलेश कसाई भक्त थे लेकिन योगी सच्चे गाय भक्त है गाय के गोबर में साक्षात लक्ष्मी वास करती और वह चंदन की तरह पवित्र है वही गौमूत्र में गंगा का वास है। इसी दौरान वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि 2027 में नहीं लेकिन सरकार इसे 2029 चुनाव तक अवश्य लागू कर देगी क्योंकि इसे लेकर संपूर्ण देश में यह अभियान चलाकर विभिन्न स्तर पर एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर लोकसभा में पेश कर दिया गया है कमेटी ने तो अपना सुझाव दे ही दिया है इस सुझाववको जनता द्वारा लगभग 80 फीसदी विधि विशेषज्ञों उद्यमियों और कानूनी जानकारों और साहित्यकारों का मत आया कि सभी इलेक्शन एक साथ कराए जाए इस लिए यह निर्णय लिया गया कि जिन विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 में पूर्ण हो रहा है उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा और जिनका समय ज्यादा बचा है उनको कम करके यह लागू किया जाएगा।
वक्फ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू बकफ कानून में सबसे ज्यादा पेट में दर्द समाजवादी को हुआ क्योंकि उनके लोगो के पास सबसे ज्यादा अवैध कब्जे है जिसका उन्हें मलाल है कि इस बिल के जरिए सब कब्जे छूट जाएंगे इस लिए मुस्लिम वर्ग को भ्रमित करके इसका दुष्प्रचार करते हुए इसके विरोध में उतर आए है ।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन पर लगातार हो रहे हमलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि योग्य सरकार में कानून को हाथ में लेने वाले किसी हाल में बक्शे नहीं जाएंगे इसको लेकर सरकार सख्त और लगातार कार्यवाही कर रही है ।

