सहरसा (बिहार)।जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर रितेश रंजन ने बिहार सरकार के मंत्री से की मुलाक़ात।
जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर रितेश रंजन ने बिहार सरकार के मंत्री से की मुलाक़ात।
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों के निर्माण को लेकर बीजेपी नेता व सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने मंत्री को एक आवेदन सौंपते हुए क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत की मांग की.रितेश रंजन ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहोरवा से बैलडावर तक की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, जो महिषी प्रखंड के झाड़ा एवं घोंघेपुर पंचायतों को जोड़ती है, लगभग 11 किलोमीटर लंबी है.यह सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में है और कई बार टेंडर जारी होने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. वर्तमान में इस सड़क के लिए लगभग 49 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृति हेतु विभाग में लं...









