बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र में जमीनी विवाद में दामाद ने ईंटों से कुचलकर चचेरे ससुर को उतारा मौत के घाट।
बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र में जमीनी विवाद में दामाद ने ईंटों से कुचलकर चचेरे ससुर को उतारा मौत के घाट।
बदायूं / जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को जिले के थाना उसावां क्षेत्र में एक दामाद ने अपने चचेरे ससुर को ईंटों से कुचल कुचल कर मौत के घाट उतार दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।वही घटना की रिपोर्ट मृतक के भांजे विजय सिंह ने दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया मृतक अविवाहित था इस लिए चचेरे दामाद की उसकी जमीन पर नीयत खराब थी इस लिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। पिछले चार साल से दामाद ससुर के घर पर रह रहा था।
शुक्रवार को थाना कादरचौक अन्तर्गत पड़ने वाले लोहाठेर निवासी हरीश पुत्र मुन्ना लाल यादव का विवाह थाना उसावां अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम अकबरपुर निवासी संगीता के साथ हुआ था संगीता के सगे चाचा फूल सिंह पुत्र गिरधर का विवाह नही...









