
बदायूं के हयातनगर क्षेत्र में दादी पोती की सिर कुचलकर दर्दनाक हत्या ।
बदायूं / जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र के हयातनगर गांव में खेतिहार इलाके में बने घर में सो रही दादी और पोती की शुक्रवार रात सिर पर मोगरी से बार करके हत्या की कर दी गई। शनिवार सुबह परिवार के लोग जब दादी और पोती को चाय देने पहुंचे तो वह मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी हुई थी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दादी और नातिन की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।
बदायूं एसएसपी ने बताया कि हयातनगर गांव के रहने वाले रामनाथ की पत्नी मीना अपने बड़े बेटे विजय की तीन साल की बेटी कल्पना के साथ खेतिहार इलाके में बने घर में सो रही थी। इसी दौरान रात में अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर लकड़ी के टुकडे से हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। रामनाथ ने बताया कि उनकी पत्नी मीना और पेती कल्पना खाना खाने के बाद शनिवार रात घर पर सो रही थी। घर में मीणा और उनकी पोती कल्पना ही अकेली सो रही थी। वह अपने बेटे के साथा काम से पड़ोस के गांव सराय पिपरिया गए हुए थे।

