Monday, December 15

बदायूँ।मुस्कान हत्याकांड : कातिल रिजवान बोला दिल आ गया तो इस्तेमाल किया अब साथ रहने का बना रही थी दबाव

मुस्कान हत्याकांड : कातिल रिजवान बोला दिल आ गया तो इस्तेमाल किया अब साथ रहने का बना रही थी दबाव

बदायूं / नौटंकी देखकर आने के बाद रिज़वान का दिल मुस्कान पर आ गया फिर उसे पाकर उसे जमकर इस्तेमाल किया लेकिन जब वह साथ रहने का दबाव बनाने लगी तो उसे रस्ते से हटा दिया उक्त खुलासा मुस्कान के कातिल रिजवान ने पुलिस के सामने किया उसने बताया हर महीने 10 हजार रुपये देता था, फिर भी उसकी डिमांड बढ़ती गई। जब उसने 40 हजार रुपये महीने मांगे तो सोचा, कहां से लाऊं इतने पैसे इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाने की प्लानिंग की और वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस पूछताछ में अपनी पूरी साजिश कबूल ली। यही नहीं, उसने इस खौफनाक मर्डर केस में अपने साथियों के नाम भी उजागर किए। बताया कि कैसे रुपयों का लालच देकर उन्हें साथ मिलाया और सोची-समझी प्लानिंग के तहत मुस्कान की हत्या कर दी।

उसने बताया कि हत्या के बाद मुस्कान के शरीर को जिस खेत में दबाया था वहीं शरीर छिपाने के लिए खेत में पानी भर दिया था रिजवान ने बताया कि हत्या के बाद शव को खेत में दबाने और उस पर पानी भरने की योजना पहले से ही तैयार थी, ताकि किसी को भनक न लगे। उसे भरोसा था कि मुस्कान के परिवार वाले उसकी ज्यादा तलाश नहीं करेंगे और न ही पुलिस में शिकायत करेंगे। लेकिन हत्या के बाद उसकी खुद की पोल खुल गई और वह बच नहीं सका।

पूछताछ में रिजवान ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात मुस्कान एक नौटंकी कार्यक्रम के दौरान हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर उसने शादी का झांसा दिया। एक बेटा भी हुआ, लेकिन इसके बाद मुस्कान खर्चे की मांग बढ़ाने लगी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। शुरुआत में मामले की जांच एसआई रैंक के अधिकारियों के पास थी, लेकिन अब केस में अपहरण और हत्या की धाराएं जुड़ने के बाद जांच एसएचओ सिविल लाइंस मनोज कुमार को सौंप दी गई।

 28 फरवरी को कोतवाली दातागंज क्षेत्र के हाशिमपुर गांव निवासी नूरहसन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 19 फरवरी को रिजवान, मुस्कान को सिविल लाइंस के गालमपट्टी इलाके से उझानी ले गया था, जिसके बाद से मुस्कान का मोबाइल बंद आ रहा था और रिजवान भी कोई जानकारी नहीं दे रहा था। शुरुआती जांच रोडवेज चौकी प्रभारी राहुल कुमार को सौंपी गई थी, फिर एसआई चमन गिरि ने विवेचना शुरू की। जैसे ही रिजवान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, उसने गुनाह कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उझानी के बसोमा गांव में एक खेत से मुस्कान का शव बरामद कर लिया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *