
निगोही में दूसरे दिन फिर गोली मारकर हत्या इस बार चचेरे भाई को पिता की लाइसेंसी रायफल से मारी गोली
मुजीब खान
शाहजहांपुर । जनपद के थाना निगोही में अपनी ससुराल में शादी में आए युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाना तो दूर उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपते ही दूसरा कांड हो गया लेकिन इस बार एक तहेरे भाई ने अपने सगे चचेरे भाई को अपने पिता की लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जिसमे युवक के सर में गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई बताया जा रहा है दोनों भाइयों में पहले जमकर लड़ाई हुई और फिर एक रायफल निकाल लाया और भाई को गोली मारकर मौके से फरार हो गया।
घटना थाना निगोही क्षेत्र के रटी गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला प्रदीप (18) शनिवार शाम अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका अपने चचेरे भाई सार्थक से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सार्थक अपने घर में रखी लाइसेंस बंदूल उठा लाया और उसने प्रदीप पर गोली चला दी। गोली सीधे सिर में लगने से प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद आरोपी सार्थक मौके से फरार हो गया। प्रदीप की हत्या की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने सुबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी सिटी शाहजहांपुर देवेंद्र कुमार का कहना है कि शनिवार रात 8:45 बजे के आसपास 112 पर सूचना मिली थी कि ग्राम रटी में प्रदीप नामक के युवक की हत्या उसके चचेरे भाई सार्थक ने गोली मारकर कर दी है। प्रदीप दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहा था और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव आया था। आरोपी सार्थक घर से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं.l। वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि किसी युवती को लेकर हुए दोनों के बीच विवाद हुआ था।

