Monday, December 15

बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र में जमीनी विवाद में दामाद ने ईंटों से कुचलकर चचेरे ससुर को उतारा मौत के घाट। 

बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र में जमीनी विवाद में दामाद ने ईंटों से कुचलकर चचेरे ससुर को उतारा मौत के घाट। 

बदायूं / जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को जिले के थाना उसावां क्षेत्र में एक दामाद ने अपने चचेरे ससुर को ईंटों से कुचल कुचल कर मौत के घाट उतार दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।वही घटना की रिपोर्ट मृतक के भांजे विजय सिंह ने दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया मृतक अविवाहित था इस लिए चचेरे दामाद की उसकी जमीन पर नीयत खराब थी इस लिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। पिछले चार साल से दामाद ससुर के घर पर रह रहा था।

शुक्रवार को थाना कादरचौक अन्तर्गत पड़ने वाले लोहाठेर निवासी हरीश पुत्र मुन्ना लाल यादव का विवाह थाना उसावां अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम अकबरपुर निवासी संगीता के साथ हुआ था संगीता के सगे चाचा फूल सिंह पुत्र गिरधर का विवाह नहीं होने के कारण उनके कोई औलाद नहीं थी इसी को लेकर उसने अपने चचेरे दामाद को अपने साथ रख लिया था बताया जाता है कि दामाद की चचेरे ससुर की जमीन पर नीयत खराब थी जिसके कारण वह अपने चचेरे ससुर से जमीन अपने नाम करवाने को कहता रहता था जिसको लेकर आज भी विवाद हुआ जिसमे आज दिन में करीब 3 बजे दामाद हरीश ने अपने ससुर फूल सिंह(75) को ईंटों से कुचल कुचलकर मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के भांजे की तहरीर पर आरोपी हरीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया ।

घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि हरीश के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके उसे हिरासत में ले लिया है पुलिस घटना के तथ्यों की जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *