Wednesday, December 17

आजमगढ़।धनेज दूबे में रुद्र महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकली।

धनेज दूबे में रुद्र महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकली।

उपेन्द्र पांडेय 

आजमगढ़। बुढनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत धनेश दूबे गांव से बरुआ बाबा तक नंगे पांव 4KM चले, श्रद्धालु, शांति और सामाजिक सौहार्द का लिया संकल्प।

 शुक्रवार को श्री रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक यात्रा का नेतृत्व महामंडलेश्वर दुर्वासा धाम के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 शुभम दास महाराज ने किया।

इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गर्मी की तपिश के बीच नंगे पांव चार किलोमीटर की यात्रा तय की।

सामाजिक शांति और समरसता का संकल्प

यात्रा के दौरान यज्ञाचार्य पंडित प्रवीण तिवारी (वाराणसी) और कथावाचक श्री गणेश जी महाराज ने श्रद्धालुओं को सामाजिक सुख, शांति और समरसता का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक चेतना का संचार होता है।

श्री1008 शुभम दास महाराज ने कहा कि महायज्ञ और धार्मिक अनुष्ठान सनातन संस्कृति की वैज्ञानिक परंपरा हैं। इससे नकारात्मकता का नाश होता है और समाज में शुद्ध वातावरण बनता है।

कान्हा सेवा संस्थान और विनोद सिंह युवा ब्रिगेड के टीम ने किया स्वागत, फल और जल वितरण करके सभी श्रद्धालुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया

 श्री रुद्र महायज्ञ का स्वागत करते हुए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।

इस दौरान श्री रूद्र महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी, कोषाध्यक्ष राम विनय दुबे, कौशल कुमार दूबे, मीडिया प्रभारी विकास दूबे, उपाध्यक्ष श्री भगवान दूबे और आदेश कुमार दूबे और रुद्र प्रताप दूबे, आलोक दूबे, मनीष पांडे, देवेंद्र दूबे, विनोद दूबे, कुलदीप उपाध्याय, इंद्र प्रताप दूबे(शिवम), श्यामधर चौबे, मनीष यादव, आशुतोष सिंह( रवि) उपस्थित रहे और आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

धार्मिकता के साथ सामाजिक एकता का संदेश

यह धार्मिक यात्रा केवल आस्था का उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और जनकल्याण का प्रतीक भी बनी। आयोजन से जनपद और क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं के साथ सामाजिक समरसता का वातावरण भी महसूस किया गया। यज्ञ की पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन 22 मई को है। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासी और ग्रामवासी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *