Thursday, December 18

भदोही।बिहान आवासीय विद्यालय फत्तूपुर में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक।

नाट्य कृति एक इरादा के मुख्य अंश।

बिहान आवासीय विद्यालय फत्तूपुर में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक।

शरद बिंद ।

भदोही।भदोही शहर के फ़त्तूपुर स्थित विहान आवासीय विद्यालय में भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से स्वक्छ्ता से संबंधित लोगों को जागरूक किया गया ।नाटक के माध्यम से बताया कि हमारे जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण अंश की तरह है । हम जाने – अनजाने स्वक्छ्ता से सम्बंधित अनेक चीजों को अनदेखा कर देते है,जो कि हमारे लिए हानिकारक हो जाती है । स्वक्छ्ता की जिम्मेदारी शाशन या प्रशाशन कि नहीं है बल्कि हम सबकी है ।

हमें अपने लिए स्वक्छ्ता का ध्यान नहीं रखना है बल्कि दूसरो के लिए भी ध्यान रखना चाहिए । यदि हम ऐसा करेंगे तो अपने लिए स्वक्छ्ता खुद ब खुद हो जाएगी ।

इन्हीं विचारो पर केंद्रित है ये नाटक “एक इरादा”

इसमें स्वक्छ्ता न रखने पर होने वाली समस्याओ और उनके निवारण के बारे में बतलाया गया है ।

जैसे कि सड़क पर समय बेसमय कूड़ा का फेका जाना । पान खाकर सड़क पर कहीं भी थूक देना, गुटका और तम्बाखू को खाना और उनके पाउच को सड़क पर फेक देना । पूजा – पाठ की सामग्रियों को नदी में बहाना । घरो के शौच को नालियों से जोड़ देना इत्यादि हैं ।

प्रस्तुत नाटक ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी द्वारा लिखा एवं निर्देशित किया गया है l इसका मंचन पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सहयोग से बिहान बालिका विद्यालय ( निर्माण श्रमिक ) फत्तू पुर भदोही में रंगयात्रा, लखनऊ के कलाकारों द्वारा किया गया है । इस कार्यक्रम के समन्वयक श्री अरबिंद नारायण मिश्रा है । ओम प्रकाश सिंह निदेशक पंजाबी अकादमी पंजाबी भाषा के प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे हैँ ।

 विद्यालय अधीक्षिका सावित्री की उपस्थित उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की टीम का छात्राओं द्वारा बनाए गए बुके देकर स्वागत किया गया l कीओर से इंद्रजीत तिवारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में दीप्ति सिंह,अनीता पांडे, अर्चना मौर्य,रेखा यादव,आशा पटेल, सरिता,चंदा,दशा सुमेर, उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *