
उपकेंद्र करसड़ा की बिजली सप्लाई रहेगी बाधित।
राम प्रसाद मिश्रा
लालगंज /आजमगढ़। करसड़ा उपकेंद्र पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि का कार्य 16 म ई को किया जाएगा इस संबंध में उपखंड अधिकारी देवगांव आकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत पुराने पावर परिवर्तक को बदल जाएगा और उसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा इस कदम से क्षेत्र में होने वाली ट्रिपिंग की समस्या को प्रभावी रूप से हल करने की योजना है क्षेत्र वासियों के अक्सर विद्युत आपूर्ति में बाधा का सामना करना पड़ रहा है जिसका मुख्य कारण ओवरलोडिंग और पावर परिवर्तक की वर्तमान क्षमता की कमी है। आकाश सिंह ने बताया कि पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि के कार्य के दौरान सुबह 9:00 से 24 घंटे तक करसड़ा उप केंद्र से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इस दौरान आसपास के क्षेत्र में भी बिजली प्रभावित हो सकती है उन्होंने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील किया। क्षमता वृद्धि के बाद क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने की उम्मीद है। इससे न केवल ट्रिपिंग समस्या का समाधान होगा, अपितु विद्युत आपूर्ति भी अधिक स्थिर और सुचारू हो सकेगी।
