
डायन का आरोप लगा 63 वर्षीय महिला की गला दवाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
एसडीपीओ, सर्किल इंसपेक्टर व अन्य ने घटना स्थल पर पहुंच की जांच पड़ताल
सहरसा। जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के मोबारकपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 गोरगामा गांव में रविवार की रात डायन का आरोप लगा एक वृद्ध महिला की गला दवा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका के परिजनों ने परोसी पर डायन का आरोप लगा वृद्ध महिला की हत्या कर देने की बात कह रही है।
घटना की सूचना पर सोमवार को सलखुआ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पंचनामा तैयार कर सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंसपेक्टर मो. सुजाउद्दीन, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, सलखुआ थाना के अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पुअनि स्वीटी कुमारी, धनंजय सिंह, दीकप कुमार, प्रेमचंद चौधरी समेत अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच मामले की गहन जांच पड़ताल की। घटना में गोरगामा गांव निवासी रामविलास साह की 63 वर्षीय पत्नी कैली देवी की गला दवा कर हत्या कर दी गई। मृतिका के पुत्र पपलेश साह ने बताया कि मेरे परोसी सतन साह व उनके अन्य परिजनों के द्वारा मेरी वृद्ध मां कैली देवी पर डायन का आरोप लगा हत्या कर दिया। पिछले छह माह से परोसी द्वारा डायन का आरोप लगा प्रताड़ित किया जा रहा है, कुछ दिन पूर्व ग्रामीण पंचायत कर मामला को शांत किया गया था। लेकिन रविवार की रात परोसी सतन साह व अन्य ने मेरी वृद्ध मां को डायन कह कर कहा की मेरी पुत्रबधु की तबियत खराब कर दी है, जल्दी ठीक करो नहीं तो पूरे परिवार को जान मार देगे। और देर रात ही मेरी मां की गला दवा कर हत्या कर फरार हो गया।इधर, घटना के कुछ घंटों बाद पुलिस की सक्रियता को देखकर हत्या मामले के आरोपी घर छोड़ फरार हो गया। वही सूचना पर एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बाबत एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली है कि सलखुआ थाना के गोरगामा गांव में एक महिला की गला घोट हत्या कर दी गई है।घटना स्थल पर पहुंचने पर प्रथम दृष्टिया प्रतित होता है कि महिला की गला घोट हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, परिजनों से व्यान लिया जा रहा है। और किस कारण से हत्या हुई है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

