
एसओजी सर्विलांस थाना आर सी मिशन पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मुजीब खान
शाहजहांपुर/ जनपदीय स्वेट टीम एसओजी, सर्विलांस सेल व थाना रामचन्द्र मिशन की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राजनपदीय मोबाइल टावरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को मय 05 अदद राउटर कार्ड सिस्को कम्पनी एक अदद जीप कम्पास जामा तलाशी के 1420 रुपये एवं 07 अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी गई।
प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के नेतृत्व में जनपदीय एस० ओ०जी०, सर्विलांस सेल व थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 18 जनवरी को वादी रगराजन पुत्र आनन्द कुमार निवासी सर्वांगपुर थाना पचगवा जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा हरदोई चौराहे के पास स्थित भारतीय एयरटेल एम पी एल 5 साइट से टावर के दो राउटर निकाल कर चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था जिसका सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय मोबाइल टावरों में राउटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्तगण ब्रज नन्दन कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र आत्माराम नि० महदा थाना चोलापुर जिला वाराणसी राजेश कुमार पाल पुत्र रमेश पाल नि० नयी मुसियार थाना पटियाली जिला कासगंज प्रीत कुमार सिंह उर्फ पीके पुत्र अजयपाल सिंह नि० ग्राम जल्लाबाद थाना सिर्थौली जिला सीतापुर सर्वेश पुत्र बाबू लाल नि० ग्राम जल्लाबाद थाना सिधौली जिला सीतापुर कुलदीप उर्फ वीरू पुत्र शिवमोहन सिंह नि० ग्राम जल्लाबाद थाना सिधौली जिला सीतापुर ध्रुव द्विवेदी पुत्र त्रिभुवन प्रसाद ग्राम भगदिवा थाना शंकरगढ जिला प्रयागराज उम्र 25 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर हरदोई बाइपास से कटरा की ओर पुल के पश्चिमी छोर पर मय 05 अदद राउटर कार्ड सिस्को कम्पनी एक कार जीप कम्पास नम्बर डीएल 3सी सी आर 2886 व जामा तलाशी के 1420 रुपये एवं 07 अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया। ब्रज नन्दन कुमार उर्फ हैप्पी राजेश कुमार पाल प्रीत कुमार सिंह उर्फ पीके सर्वेश द्वारा संयुक्त रुप से बताया कि ब्रज नन्दन कुमार उर्फ हैप्पी ने बीसीए किया हुआ है पूर्व में विप्रो में सात वर्ष कार्य कर चुका है तथा अपनी एक टीसीजी इन्फोटेक कंपनी का संचालन करता है, ध्रुव जो मुकदमा उपरोक्त जो पूर्व से जेल में है उसको रूटर व एसएफपी अपने साथियो के साथ एयरटेल कम्पनियो की विभिन्न जनपदो की साईटों से चोरी करके चोरी का सामान कोरियर द्वारा मुम्बई हैप्पी उर्फ ब्रजनन्दन व दिल्ली राजेश को भेजता था, हैप्पी उर्फ ब्रजनन्दन व राजेश उपरोक्त अपनी कम्पनी की माध्यम से करोडो का सामान यूं एस यू के व हकांग व अन्य देशो में कोरियर के माध्यम से बिक्री करते तथा एस एफ एस व राउटर की टेस्टिंग के लिये हैप्पी ने एक टेस्टिंग मशीन ले रखी जिसकी कीमत लगभग 01 करोड रुपये है जो ब्रज नन्दन कुमार उर्फ हैप्पी उपरोक्त की मुम्बई स्थित कम्पनी में है। बिक्री के सामान से जो पैसे आये उससे 01 करोड रुपये की जमीन अपने जनपद वाराणसी में खरीदी है तथा राजेश उपरोक्त द्वारा गाडी उन्ही पैसे से खरीदी है। ध्रुव, ब्रजनन्दन उर्फ हैप्पी व राजेश तीनो ने मिलकर चोरी करके करोडों का लाभ लिया है तथा इनके बैंक अकाउण्ट सीज कराये जा रहे है व इनपर अन्तर्राष्ट्रीय गैंग की कार्यवाही भी की जायेगी।

