Monday, December 15

शाहजहाँपुर /बरेली में पैरा खिलाड़ियों ने झटके 6 मैडल डीएम ने किया किया स्वागत 

बरेली में पैरा खिलाड़ियों ने झटके 6 मैडल डीएम ने किया किया स्वागत 

मुजीब खान

शाहजहाँपुर / बरेली में आयोजित दो दिवसीय पैरा प्रतियोगिता में शाहजहांपुर के पैरा खिलाड़ियों ने शाहजहांपुर का नाम रोशन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद को 6 मैडल दिला कर जनपद का नाम रोशन किया जिस पर जनपद लौट कर आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह सभी का स्वागत करते हुए अपने हाथो से मैडल पहनाए और प्रमाण पत्र दिए ।बरेली में आयोजित 9वीं उत्तर प्रदेश पैरा प्रतियोगिता में जनपद शाहजहाँपुर के पैरा खिलाड़ियों ने पैरा प्रतियोगिता में 6 मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। मो0 वसीम ने गोला फेक में गोल्ड मेडल, भाला फेक में कांस्य पदक, संजय ने पॉवर लिफ्टिंग में रजत पदक, स्वाती ने कांस्य पद, 100 मीटर, कांस्य पदक गोला फेक, मदन लाल ने गोला फेक में कांस्य पदक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाए देते हुये मेडल पहनाकर एवं प्रसश्ति पत्र देकर स्वागत तथा सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *