
खेत में छात्रा के कंकाल की डीएनए रिपोर्ट ने खोला राज सवा साल पहले टीचर ने की थी हत्या टीचर गिरफ्तार
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद में एक छात्रा की हत्या का खुलासा कल आई उसकी डीएनए रिपोर्ट ने किया बीते वर्ष मार्च में थाना निगोही क्षेत्र में एक कंकाल मिला था जिसकी डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि स्कूल से गायब हुई छात्रा का था जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके टीचर को गिरफ्तार कर लिया टीचर ने भी छात्रा की हत्या करना स्वीकार किया है ।
आपको बताते चले कि जनपद शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में नवंबर 2023 में छात्रा की हत्या कर दी गई थी। पांच माह बाद उसका कंकाल खेत से बरामद हुआ। अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक स्कूल के शिक्षक ने छात्रा की हत्या की थी।
पुलिस के अनुसार, इंटर की छात्रा परीक्षा देने लौटने के बाद लापता हो गई थी। उसका कंकाल गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। स्कूल के शिक्षक अमर सिंह ने उसकी हत्या की थी। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।घरवालों ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चलने पर अगले दिन थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस को जांच में पता लगा कि अंतिम बार उसे विद्यालय के शिक्षक अमर सिंह ने देखा था।
बीते वर्ष पांच मार्च 2024 को गन्ने के खेत में गन्ना कटाई के दौरान एक कंकाल बरामद हुआ था। कंकाल मिलने की जानकारी पाते ही छात्रा के घरवाले मौके पर पहुंचे। कुछ दूरी पर सिर और बाल का गुच्छा भी मिला था। छात्रा की मां ने मौके पर मिले कपड़ों से कंकाल की पहचान अपनी पुत्री के तौर पर की थी। डीएनए जांच में इसकी पुष्टि हुई कंकाल छात्रा का ही था। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने चिन्यौर निवासी आरोपी अमर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, अमर सिंह के छात्रा से प्रेम संबंध थे। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि घटना में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की, साथ ही सीन भी क्रिएट किया। उसके बाद शिक्षक अमर सिंह अपने ही बयानों में उलझता चला गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पुलिस के पास है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध का प्रतीत हो रहा है।

