शाहजहांपुर।पुवायां विधायक चेतराम ने पीलीभीत बस्ती मार्ग से हरनाई मार्ग तक 10 किमी बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
पुवायां विधायक चेतराम ने पीलीभीत बस्ती मार्ग से हरनाई मार्ग तक 10 किमी बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद की पुवायां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक चेतराम वैसे भी अपने क्षेत्र के विकास पुरुष माने जाते है जनता की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर उसका समाधान करने के लिए प्रसिद्ध विधायक चेतराम ने आज पीलीभीत बस्ती मार्ग से बेला जोगराजपुर हरनाई मार्ग तक लगभग 10.10 किमी की सड़क का चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृत लागत 1874.70 लाख का जनप्रिय पुवाया बटन दबाकर शिलान्यास किया गया ।
इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रदेश की दशा बदल गई पिछले 12 वर्षों में जितना विकास प्रदेश का हुआ है उतना आजादी के बाद से बनी अन्य सरकारों में नहीं हुआ उन्होंने कहा कि आज हम जो भी पुवायां क्षेत्र में कार्य कर रहे है यह सब यह...









