
विद्युत उपकेंद्र पर करंट लगने से हुई विद्युत संविदाकर्मी की मौत परिजनों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र पर आज ट्राली की सफाई करते समय करंट लगने से एक संविदा विद्युत कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई जिस पर परिजनों ने हंगामा करते हुए विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मी को अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया।
जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम मानपुर मलकपुर निवासी 40 वर्षीय कल्याण राजपूत बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी के रूप में लाइन मैन के पद पर कार्य करता था आज रविवार को उपकेंद्र में फॉल्ट की मरम्मत का काम चल रहा था। कल्याण को ट्राली की सफाई का काम सौंपा गया था। मृतक के भाई छंगालाल के अनुसार, बिजली बंद होने के बाद कल्याण काम कर रहे थे। इस दौरान किसी ने बिजली आपूर्ति चालू कर दी, जिससे उन्हें करंट लग गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन कल्याण को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छंगालाल ने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने मृतक के बेटे को नौकरी और बेटी की शादी के लिए मुआवजे की मांग की है।
यूनियन ने 15 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है। इसमें कंपनी की तरफ से 10 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये ईएसआई के माध्यम से देने की मांग शामिल है। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने एक्सईएन दुर्गेश यादव को जांच सौंपी है। एसई ने कहा कि संबंधित फर्म से संपर्क कर परिवार को प्रक्रिया के अनुसार जल्द मुआवजा दिलाने की कार्रवाई कराई जाएगी।

