Saturday, December 20

आजमगढ़।करेन्ट लगने से बिजली कर्मी की मौत 

करेन्ट लगने से बिजली कर्मी की मौत 

 आजमगढ़। मेहनगर तहसील में पड़ने वाले तरवां थाना क्षेत्र कम्हरिया ग्राम निवासी कैलाश यादव पुत्र रामदुलार यादव की करेंट लगने से विजलीकर्मी की मौतहो गई । मृतक कम्हरिया पावर हाउस पर संविदा पर कार्यरत था।कम्हरिया पावर हाउस पर संविदा कर्मी बीती रात को शाम को लगभग सात बजे चलती विजली में खम्भे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था। अचानक से करेंट की चपेट में आ गया। विभाग तथा स्थानीय लोगों की सहायता से उसे पीजी आई चक्रपानपुर मेंभर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बिजली कर्मी की से कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *