Saturday, December 20

जौनपुर।विधायक रमेश मिश्रा ने किया स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के दो परियोजनाओं का किया लोकार्पण।

विधायक रमेश मिश्रा ने किया स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के दो परियोजनाओं का किया लोकार्पण।

जौनपुर। बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज में विकास कार्यों की कड़ी में दो प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण और निरीक्षण किया।

उन्होंने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में नवनिर्मित पैथोलॉजी लैब भवन का लोकार्पण किया और परिसर में निर्माणाधीन 50 बेड के नए अस्पताल भवन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए।

इसके बाद विधायक मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, संवसा (महराजगंज) में 4 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित छात्रावास, शिक्षण कक्ष और आवासीय कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान बालिकाओं की शिक्षा और उनके सुरक्षित व समुचित विकास के लिए अहम भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, लवकुश सिंह, अमित चौहान बबलू, डॉ. राजेंद्र, आनंद उपाध्याय, उमा प्रताप सिंह, रमाकांत तिवारी, संदीप सिंह, विकास मिश्र, पुष्पा निषाद, प्रयास उपाध्याय, जगदीश सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विधायक ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास हेतु उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा और स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर गांव और कस्बे तक पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *