Monday, December 15

शाहजहांपुरगंगा एक्सप्रेसवे पर जमकर गरजे वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज राफेल और जगुआर ने किया फ्लाइंग शो 

गंगा एक्सप्रेसवे पर जमकर गरजे वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज राफेल और जगुआर ने किया फ्लाइंग शो 

वीवीआईपी ने उठाया फ्लाइंग शो का जमकर लुत्फ दूरी के कारण आमंत्रित स्कूली बच्चे और दर्शक हुए निराश

मुजीब खान

शाहजहांपुर / मेरठ से प्रयागराज तक 595 किलोमीटर की दूरी के शाहजहांपुर में बने गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद क्षेत्र में करीब साढ़े तीन किलोमीटर हवाई पट्टी का निर्माण भी किया गया जिस पर सेना के विमानों को आपात काल लैंडिंग किए जाने की व्यवस्था की गई है सबसे बड़ी बात कि इस हवाई पट्टी पर रात में भी विमान उतारने की व्यवस्था की गई है जिसका निरीक्षण विगत 27 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज सुबह इस हवाई पट्टी पर वायु सेना द्वारा लड़ाकू विमान उतारने का कार्यक्रम आयोजित किया गया गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर आज शुक्रवार को वायुसेना ने युद्धाभ्यास किया। राफेल, सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों ने टचडाउन किया। जलालाबाद में बनाई गई हवाई पट्टी पर रात में भी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग होगी। सबसे पहले दोपहर करीब 12 बजकर 41 मिनट पर वायुसेना का एएन-32 विमान आया। विमान ने करीब पांच मिनट तक चक्कर लगाए। इसके बाद हवाई पट्टी पर लैंडिंग की गई। करीब एक बजे यह विमान यहां से टेकऑफ कर गया। हवाई पट्टी पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी उतरे। गंगा एक्सप्रेसवे पर करीब डेढ़ घंटे तक एयर शो हुआ। लड़ाकू विमानों ने हवा में कलाबाजियां कीं। यह देखकर वहां मौजूद स्कूली बच्चे व लोग रोमांचित हो गए। रात में भी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतरेंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब किसी एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग भी होगी। इस दौरान कटरा-जलालाबाद हाईवे तीन घंटे तक पूरी तरह से बंद रहेगा। आपको बता दे कि गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी यह देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी है, जहां लड़ाकू विमान दिन व रात दोनों समय में लैंडिंग कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।एयर शो को देखते हुए वायुसेना ने हवाई पट्टी को पहले ही अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था। विमान लैंडिंग का आयोजन दिन और रात दोनों समय में इसलिए किया जाएगा, ताकि एयर स्ट्रिप की नाइट लैंडिंग कैपेबिलिटी का भी टेस्ट किया जा सके।

कार्यक्रम की दूरी के कारण स्कूली बच्चे और मीडियाकर्मी हुए निराश

शाहजहांपुर गंगा एक्सप्रेसवे पर होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रशासन द्वारा कई दिन पूर्व से प्रचार प्रसार करते हुए दर्जनों स्कूलों के सैकडो बच्चों और जनपद के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया था इसके साथ ऐतिहासिक पल अपने कैमरों में कैद करके विभिन्न माध्यमों से जनता के बीच पहुंचने के उद्देश्य देश भर के प्रतिष्ठित चैनलों और अखबारों के प्रतिनिधि दिल्ली और लखनऊ से कार्यक्रम में शामिल होने आए थे लेकिन प्रशासन द्वारा वीवीआई टेंट से से मीडिया और अतिथियों के टेंट करीब 3 किलोमीटर दूर रखा गया था जबकि विमानों द्वारा लैंडिंग और करतब वीवीआईपी टैंट के सामने दिखाए और तीन किलोमीटर दूर बने टैंट के पास से विमान सिर्फ हवा में उड़ते हुए देखे जा सके जिसके कारण मीडिया कर्मियों को विजुअल मिलने की समस्या हुई तो वही विमानों को पास से देखने की लालसा लेकर ऐतिहासिक पलो को कैमरों में कैद करने आइए स्कूली बच्चों के और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों सिर्फ निराशा ही हाथ लगी । इस लिए इस कार्यक्रम का लुत्फ सिर्फ वीवीआईपी लोगो ने ही उठाया दूर दराज से भीषण गर्मी में सुबह से आए स्कूली बच्चे विमान न देख पाने के कारण उदास मन से जाते देखे गए इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या कुछ और ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *