
बदलापुर विधायक ने पी.एम. श्री प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर कोटिला में बाल वाटिका कक्ष व दिव्यांग शौचालय का किया लोकार्पण।
जौनपुर।बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पी.एम. श्री प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर कोटिला में शुक्रवार को बाल वाटिका हेतु निर्मित अतिरिक्त कक्ष व दिव्यांग जनों के लिए बनाए गए शौचालय का भव्य लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश मिश्रा रहे, जिन्होंने फीता काटकर दोनों निर्माणों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए सतत प्रयास कर रही हैं। विद्यालयों के आधारभूत ढांचे के कायाकल्प के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण में शिक्षा मिल सके।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद पाण्डेय, श्री राम सहाय पाण्डेय, श्री सत्यदेव सिंह, श्री उमेश मिश्रा, श्री आशीष सिंह आशु, प्रधानाध्यापक श्री राजेश सिंह, श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री राजभारत मिश्र, श्रीमती विभा शुक्ला, श्री रामकृष्ण गुप्ता, श्री सुनील सिंह, श्री संदीप पाठक एवं श्री नरसिंह बहादुर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार व स्थानीय जनता ने विधायक का आभार जताते हुए आशा जताई कि इसी प्रकार शैक्षिक प्रगति के लिए सहयोग मिलता रहेगा।

