
पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या का बदला है अपरेशन सिंदूर देश और सेना के लिए गर्व का दिन : भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शाहजहांपुर में की प्रेस वार्ता बोले सभी बदले लेंगे
मुजीब खान
शाहजहांपुर / महानगर में आयोजित बक़्फ़ बिल सुधार जनजागरण अभियान में शामिल होने आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने आपरेशन सिंदूर को देश और सेना के लिए गर्व का दिन बताया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना आतंकवाद को सफाया करने को प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में की गई निर्दोष लोगों की बर्बरतापूर्वक हत्या का बदला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभर कर सामने आया है ऐसे में कोई देश यदि दुस्साहस का परिचय देता है तो हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार खड़ी है जिसका एक नमूना हमारी सेना ने आज दिखा दिया ।
इस दौरान वक्फ संशोधन कानून पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वक्फ की संपत्ति भ्रष्टाचार और अनैतिक कब्जे कर इस्तेमाल की जा रही है। हमारी सरकार उस संपत्ति को गरीबों और आधारभूत ढांचे के लिए प्रयास कर रही है। कुछ लोग वक्फ को लेकर नकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए जनजागरण कर अल्पसंख्यक समाज के बीच वक्फ के फायदे रख रहे हैं।
विपक्षी दलों को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग नकरात्मक एजेंडा चलाकर अपना वोट बैंक को सेंट करना चाहते हैं। उनकी मंशा को जनता समझ चुकी है। हमारी सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास कर रही है। वक्फ की जमीन पर अनैतिक कब्जे कर निजी इस्तेमाल करने वालों का एजेंडा चलने वाला नहीं है।

