
विधायक ने किया डाक्टर आशुतोष प्रियदर्शी को सम्मानित
आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र के विधायक ने डाक्टर आशुतोष प्रियदर्शी को सम्मानित किया।
डाक्टर आशुतोष प्रियदर्शी निजामाबाद तहसील मे पड़ने वाले तहबरपुर विकास खण्ड के रैसिंहपुर गांव के निवासी हैं। आशुतोष के पिता ज्वाला प्रसाद हीरालाल स्मारक इंटर कालेज भरौली कोयलसा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं । सामाजिक संस्था बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष व अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा अल्पसंख्यक शिक्षक संघ के जिला मंत्री हैं। दादा राम लाल सेवा निवृत्त शिक्षक व पूर्व प्रधान है। आशुतोष प्रियदर्शी को अम्बेडकर जयंती पर एम बी बी एस की डिग्री मिली है।
अतरौलिया क्षेत्र के विधायक डाक्टर संग्राम सिंह यादव ने आशुतोष प्रियदर्शी व उसके पिता ज्वाला प्रसाद को अंग वस्त्रम माला पहनाकर स्वागत किया। मंगलमय भविष्य की कामना की।
इस दौरान अटेवा के विजय प्रताप बूढ़नपुरी, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक उदय राज यादव, पूर्व प्रधान सागर राम, कृष्ण मोहन उपाध्याय, स्वामी नाथ यादव , रमाकांत यादव, हरेंद्र कुमार यादव,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
