
बक़्फ़ बिल को लेकर विपक्ष अल्पसंख्यक समुदाय को कर रहा भ्रमित करने का कार्य : भूपेंद्र चौधरी
शाहजहांपुर में बक़्फ़ सुधार जनजागरण अल्पसंख्यक प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
मुजीब खान
शाहजहांपुर / भारतीय जनता पार्टी द्वारा महानगर के गांधी भवन में आयोजित बक़्फ़ सुधार जनजागरण अल्पसंख्यक प्रबुद्ध सम्मेलन में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कार्यक्रम में पहुंचते ही कार्यक्रम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बुके देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस दौरान मंच पर मौजूद बीजेपी की पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज विधायक अरविंद सिंह सलोना कुशवाह जिला अध्यक्ष के सी मिश्रा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित अन्य नेता गणों ने प्रदेश अध्यक्ष का बुके देकर शाल ओढ़ाकर मालाएं और चांदी के मुकुट पहना कर भव्य स्वागत किया मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज जो कार्यक्रम किया जा रहा है वह सरकार द्वारा किए गए बक़्फ़ सुधार के विषय में लोगो को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति भ्रष्टाचार और अनैतिक कब्जे कर इस्तेमाल की जा रही है। हमारी सरकार उस संपत्ति को गरीबों और आधारभूत ढांचे के लिए प्रयास कर रही है। कुछ लोग वक्फ को लेकर नकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए जनजागरण कर अल्पसंख्यक समाज के बीच वक्फ के फायदे रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को वोट बैंक के रूप में प्रयोग करने वाली विपक्षी पार्टियां इसमें में भी अपना लाभ देख रही है उन्होंने हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय को भ्रमित करके उनको मिलने वाले लाभों से वंचित रखने का कार्य किया है आज भी वह इस बिल को लेकर उनको भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है ।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा गरीब मुस्लिमों के हित में यह कदम उठाया है क्योंकि अधिकतर बक़्फ़ की जमीनों पर इन्हीं दलों के माफियाओं के कब्जे है इस लिए इस बिल के आने से अपने द्वारा कब्जाई गई जमीनों के छूटने का खतरा बन चुका है इसलिए वह एक बार फिर मुस्लिमों को भड़काने कर इस बिल का विरोधी बनाए जाने का कार्य करके अपना हित साध रहे है जबकि इस बिल के पास होने से गरीब मुस्लिमों को एक बड़ा फायदा होने वाला है जो यह विपक्ष के लोग मिलने नहीं देना चाहते इस लिए बीजेपी द्वारा अल्पसंख्यक प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करके उनको जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज विधायक अरविंद सिंह चेतराम सलोना कुशवाह जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव महापौर अर्चना वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक धर्मेंद्र प्रताप सिंह राठौर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।

