Friday, December 19

आजमगढ़।बंदरों के आतंक से जनता परेशान 

बंदरों के आतंक से जनता परेशान 

लालगंज आजमगढ़ ।कई महीनो से सिधौना बाजार में बंदरों का आतंक फैला हुआ है सभी लोग बंदरों के आतंक से डरे हुए है। बाजार में रहने वाले लोगों के घर जाकर पानी की टंकी उसमें लगी हुई पानी टूटी, बिजली की तारे और एवं अनेक प्रकार की वस्तुओं को तोड़ फोड़ कर रहे हैं कोई भी बंदरों को भगाने के लिए दौड़ता है तो सभी बंदर एक झुंड बनाकर उसे ही दौड़ा देते हैं दुकानदारों एवं राहगीरों के समान लेकर भाग जाते हैं छोटा बच्चा नौजवान बुढा औरतें सभी लोग अपने-अपने घरों में बंदरों के प्रकोप से डरे और सहमे रहते हैं। शासन प्रशासन का इस विषय पर एकदम ध्यान नहीं है आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है सिधौना बाजार में स्थित शिवा शिव मंदिर प्रांगण मे लोग सुबह शाम पूजा पाठ करने के लिए आते रहते हैं लेकिन बंदरों के डर के कारण पूजा भी सही से नहीं कर पाते क्योंकि हमेशा डर बना रहता है कि कोई बंदर आकर सामान लेकर भाग जाएगा कई बार समाचार पत्र भी इस विषय पर लिखा गया लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस विषय पर अभी तक आकृष्ट नहीं हुआ जिससे लोगों में इस विषय के प्रति रोस व्याप्त है समस्त बाजार वासियों का कहना है कि इस विकट समस्या का छुटकारा जल्द से जल्द हो जिससे जनहित हो सके। जनहित के लिए इस विषय पर शासन प्रशासन का ध्यान पुनः आकृष्ट कराया जा रहा है जिससे जनहित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *