
परिवार साथ शादी में शामिल होने आई 6 वर्षीय मासूम को अज्ञात दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार हालत गंभीर
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के थाना मदनापुर क्षेत्र के एक गांव में एक वैवाहिक समारोह में अपने परिवार के साथ आई एक 6 वर्षीय मासूम को विवाह की धूमधाम के बीच किसी अज्ञात दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बना डाला गंभीर हालत में घर में पहुंची बच्ची को देखकर हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना के विषय विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करते हुए दरिंदे की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए ।
घटना थाना मदनापुर क्षेत्र की है इसी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली 6 साल की बच्ची गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने आई थी। बताया जा रहा है कि रात में बच्ची अचानक लापता हो गई। जिसके बाद सुबह में बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची। बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। आशंका है की बारात में शामिल होने आए किसी व्यक्ति ने बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हालत बिगड़ने पर बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना के पास मौके पर पुलिस आलाधिकारी पहुंचे हैं। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति का पता भी नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पुलिस की दो टीमें घटना के खुलासा के लिए लगा दी गई है। फिलहाल बच्ची का अस्पताल मे इलाज चल रहा है।

