Thursday, December 18

शाहजहांपुर के मदनापुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत बाइक और ईको कार की हुई टक्कर

शाहजहांपुर के मदनापुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत बाइक और ईको कार की हुई टक्कर

बाइक पर सवार चार युवकों और दो ईको सवारों की हुई मौत बाइक में लगी आग जलकर हुई खाक

मुजीब खान

शाहजहांपुर / बीती रात करीब ढाई बजे थाना मदनापुर क्षेत्र में बरेली फर्रुखाबाद हाइवे पर स्थित ग्राम काबिलपुर के पेट्रोल पंप के पास ईको कार और बाइक में भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर लगने के बाद बाइक करीब 10 फुट दूर जाकर गिरी जिससे बाइक में आग लग मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल भिजवाया जिसमें सभी 6 घायलों की अस्पताल में मौत हो गई शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया । घटना में एक घायल का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा आज सुबह तड़के पुलिस अधिक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद मची चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखे कि 4 लोग सड़क पर पड़े हुए हैं और 3 लोग कार में फंसे है। स्‍थानीय लोगों ने कार के दरवाजे और शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। इनमें से 2 लोगों की मौके मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 4 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसा सोमवार रात ढाई बजे के करीब मदनापुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जयपाल के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, तिलहर के नजरपुर मोहल्ला निवासी रवि की मौसेरी बहन की सोमवार को कांट में शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए आकाश और रवि बाइक से पहुंचे थे। वहां उन्हें मोहल्ले के दिनेश और अभिषेक मिल गए। रात 2 बजे जब रवि और आकाश घर लौटने लगे तो दिनेश और अभिषेक ने कहा- हम दोनों चलेंगे। इस पर आकाश ने दोनों को भी बाइक पर बैठा लिया। कटरा-जलालाबाद मार्ग पर बरखेड़ा के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही इको से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, ईको सवार सुधीर , सोनू निवासी बरेली की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तिलहर के नजरपुर मोहल्ला निवासी रवि, आकाश, दिनेश, अभिषेक को सीएचसी मदनापुर भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। प्राइमरी इलाज के बाद डॉक्टरों ने अभिषेक को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां अभिषेक की भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *