
डिजिटल युग में प्रवेश प्रक्रिया का सरलीकरण जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की नई पहल।
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णत: ऑनलाइन किया जाना न केवल तकनीकी प्रगति का संकेत है, बल्कि विद्यार्थियों की सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। इस बार विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध 139 महाविद्यालयों में प्रवेश केवल ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से ही संभव होगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनेगी।
विश्वविद्यालय ने यह सुनिश्चित किया है कि छात्र-छात्राएं पहले www.jncu.ac.in या jncuadm.samarth.edu.in पर जाकर अपनी वैध ईमेल आईडी से पंजीकरण करें। एक छात्र केवल एक बार पंजीकरण कर सकता है, और उसे लॉगिन आईडी व पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा। इसके पश्चात प्रोफाइल भरकर, ऑनलाइन शुल्क भुगतान के बाद ही जेएनसीयू रजिस्ट्रेशन नंबर (JNCURN) प्राप्त होगा। यही JNCURN उनके भविष्य के समस्त शैक्षणिक कार्यों का आधार बनेगा।
यह पहल न केवल प्रशासनिक जटिलताओं को कम करेगी, बल्कि छात्रों को घर बैठे आवेदन, शुल्क भुगतान और फॉर्म प्रिंट जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी। पहले जहां छात्रों को कॉलेजों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब यह सब कुछ क्लिक संभव हो सकेगा।
हालांकि, यह भी आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इस प्रक्रिया की जानकारी समय रहते दी जाए और उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण में कोई तकनीकी अड़चन न हो, इसके लिए कॉलेज स्तर पर हेल्प डेस्क या सूचना केंद्र भी बनाए जाएं।
इस नई प्रणाली से जहां एक ओर छात्रों को डिजिटल साक्षरता का लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन को रिकॉर्ड रखने में भी सहूलियत होगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया को डिजिटल रूप देकर उच्च शिक्षा में एक नई प्रणालीगत शुरुआत की है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।

