
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया फरार इनामी शेरू तीन भाइयों को मारी थी गोली एक की हो चुकी है मौत
मुजीब खान
शाहजहांपुर / विगत 28 अप्रैल को थाना कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में रात के समय हुए विवाद में चली गोली में तीन सगे भाइयों को गोली मारने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जिसमे पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तार किया था लेकिन मुख्य आरोपी शेरू जो पहले से बड़ा अपराधी है मौके से फरार हो गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था जिसे रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ के दौरान शेरू के दोनों पैरों में गोली लगी है इस मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है ।
मामला 28 अप्रैल की है, जब बच्चों के विवाद में अजीजगंज मोहल्ले में शेरू ने तीन भाइयों पर हमला किया था। उसने कमलेश, अखिलेश और जीतेंद्र पर धारदार हथियार से हमला कर फायरिंग की थी। कमलेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि जीतेंद्र और अखिलेश का इलाज जारी है। पुलिस ने एक मई को घटना में शामिल दो आरोपियों रामनिवास और उसके बेटे सुमित को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी शेरू की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साउथ सिटी के पास जंगल में घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद किया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी शेरू का अपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उस पर पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

