Thursday, December 18

शाहजहांपुर में हवाई पट्टी पर रात में भी वायु सेना के राफेल जगुआर मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने किया बेहतर प्रदर्शन

शाहजहांपुर में हवाई पट्टी पर रात में भी वायु सेना के राफेल जगुआर मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने किया बेहतर प्रदर्शन

त्तर प्रदेश में पहली रात में विमान लैंडिंग वाली हवाई पट्टी सभी सुविधाओं सहित तैयार

मुजीब खान

शाहजहांपुर / मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे 595 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे से गुजरने वालो के लिए तेजी के साथ यह एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा जिसकी इसी वर्ष महा नवंबर तक शुरू होने की संभावनाएं लेकिन इस एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद अंतर्गत ग्राम पीरू में इसी एक्सप्रेसवे पर एक साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया जो पूर्ण हो गया इस हवाई पट्टी को सेना के विमानों को आपात काल लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है सबसे बड़ी बात दिन के अलावा इस हवाई पट्टी पर रात में भी विमान लैंडिंग कर सकेंगे जिसका परीक्षण 2 मई से शुरू हो गए कल दिन में सेना के राफेल जगुआर मिराज जैसे लड़ाकू विमानों और सेना के हेलीकॉप्टर ने अपने करतब दिखाए इसके साथ इस हवाई पट्टी पर सभी विमानों की सफलतापूर्वक टचिंग की गई जिसका लुत्फ हजारों लोगों ने उठाया दिन के बाद रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक इसी हवाई पट्टी पर रात में विमान उतारने की प्रैक्टिस की जो सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई ।

 दिन के बाद हवाई पट्टी पर शुक्रवार देर रात भी लड़ाकू विमानों ने नाइट लैंडिंग कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। प्रदेश में पहली बार हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन की नाइट लैंडिंग की गई। इसमें भारतीय वायु सेवा के युद्धक विमान राफेल, सुखोई-30, एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130, जे सुपर हरक्यूलिस शामिल रहे। गंगा एक्सप्रेस-वे पर इन विमानों ने सफल नाइट लैंडिंग और टच एंड गो का अभ्यास करके अपनी युद्ध क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

चीन से हवाई पट्टी की हवाई दूरी मात्र 250 किलोमीटर

आपको बताते चले कि जनपद शाहजहांपुर में बनाई इस हवाई पट्टी और चीन की हवाई दूरी मात्र 250 किलोमीटर इस लिए इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा आपको बताते चले कि इन हवाई पट्टियों का निर्माण आपात काल के लिए किया जाता है क्योंकि यदि कोई देश हवाई अड्डे पर हमला करता है तो ऐसे में यह हवाई पट्टियां प्रयोग में लाई जाती इन पर विमानों में ईंधन इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती है। अभी तक उत्तर प्रदेश में नाइट लैंडिंग वाली कोई हवाई पट्टी नहीं थी लेकिन अब कमी दूर हों गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *