हाइवे पर चलता एलपीजी गैस टैंकर डिवाइडर पर चढ़ा चालक को होशियारी से टला बड़ा हादसा
हाइवे पर चलता एलपीजी गैस टैंकर डिवाइडर पर चढ़ा चालक को होशियारी से टला बड़ा हादसा
मुजीब खान
लखीमपुर/ जनपद के नेशनल हाइवे पर देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया यहां एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर अचानक डिवाइडर पर चढ़ गया लेकिन टैंकर चला रहे ड्राइवर ने होशियारी का परिचय देते हुए किसी प्रकार टैंकर को वही पर रोक दिए जिसके कारण दिनकर पलटने से बच गया यदि टैंकर पलट जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था जिसे चालक की सूझबूझ के कारण टाला जा सका।
मामला जनपद को नकहा पुलिस चौकी क्षेत्र के अशोकापुर में पीलीभीत बस्ती हाईवे का है जहां पर एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि, टैंकर चालक की सूझबूझ के कारण टैंकर पलटने से बच गया। घटना के बाद आसपास के घरों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर टैंकर पलट जाता तो यह एक विनाशकारी दुर्घटना में बदल सक...








