Wednesday, December 17

बिहार के सासाराम की छात्रा की वाराणसी हॉस्टल में संदिग्ध मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल मांग रहे न्याय

बिहार के सासाराम की छात्रा की वाराणसी हॉस्टल में संदिग्ध मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल मांग रहे न्याय।

परजिनों ने लगाया हत्या कर जबरन दाहसंस्कार किए जाने का आरोप निकला कैंडिल मार्च गर्म हुई राजनीति।

बरेली के आंवला संसद नीरज मौर्य ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर की कार्यवाही की मांग 

बदायूँ/वाराणसी । जनपद के रामेश्वरम गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही बिहार प्रांत के सासाराम जनपद की छात्रा की संदिग्ध मौत पर बबाल तो मच ही रहा है इसमें आग में घी डालने का काम किया प्रशासन के अमानवीय रवैए ने जिसने जबरन छात्रा का अंतिम संस्कार करवा दिया मृतक छात्रा के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पुत्री की हत्या करके उसको दबाने के लिए उसे आत्महत्या दर्शा कर यूपी पुलिस ने उसका जबरन दाह संस्कार करवा दिया । वही अब इस मामले में जनपद बरेली की लोकसभा आंवला से सांसद नीरज मौर्य कुशवाह ने इस मामले को लेकर छात्रा को रेप के बाद हत्या प्रतीत होना बताते हुए गृह मंत्री को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना को शर्मनाक बताते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है ।

आपको बताते चले कि वाराणसी के रामेश्वरम गर्ल्स कॉलेज छात्रावास में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही बिहार के सासाराम की 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वाराणसी पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, जबकि पीड़ित परिवार का दावा है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. यह मामला 1 फरवरी का है, जब छात्रा का शव भेलूपुर स्थित रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में मिला लेकिन मृतका के परिजनों का दावा है की उनकी बेटी की मौत की सूचना पुलिस या हॉस्टल प्रशासन की ओर से नहीं दी गई। बल्कि उन्हें बनारस में रहने वाले एक जानकार से इस घटना की जानकारी मिली जब परिवार हॉस्टल पहुंचा, तो देखा कि स्नेहा का शव फंदे से लटका नहीं था, बल्कि उसे पहले ही नीचे उतारकर बेड पर लिटा दिया गया था। परिजनों के अनुसार, पुलिस ने जल्दबाजी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और बिना परिजनों की अनुमति के अंतिम संस्कार के लिए दबाव डाला।

इस घटना के बाद से विपक्षी नेताओं ने इसे हत्या बताते हुए इसकी जांच किए जाने की मांग की है स्वामी प्रसाद मौर्य से लेकर कई बड़े नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में होना बेहद शर्मनाक बताया उन्होंने साफ आरोप लगाया है कि छात्रा की रेप के बाद हत्या की गई जिसे कालेज प्रशासन ने पुलिस से मिली भगत करके आनन फानन में घर वालो की बिना मर्जी के अंतिम संस्कार करके सबूत मिटाने का काम किया है उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है ।

संदेह है बलात्कार के बाद हुई हत्या : नीरज मौर्य

घटना पर संज्ञान लेते हुए बरेली जनपद के आंवला क्षेत्र से सांसद नीरज मौर्य कुशवाह ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग करते हुए कहा है कि मेरे संज्ञान में लाया गया है कि मृत बच्ची नेहा सिंह कुशवाहा उम्र 17 वर्ष पुत्री सुनील कुमार कुशवाहा निवासी तकिया, वार्ड संख्या-11 थाना सासाराम (नगर) जिला रोहतास बिहार जो कि रोमेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल जवाहर नगर प्लाट संख्या 160 विस्तार कालोनी भेलपुर जिला वाराणसी उ.प्र. में रहकर पढ़ाई कर रही थी जिसकी संदिग्ध परिस्थतियों में मृत्यु हो गयी है ऐसी आशंका है कि स्नेहा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गयी है। ऐसी जानकारी भी मिली है कि परिवार के लोगो को शव भी नही दिया गया। परिवार के लोगो की अनुपस्थति में दाह संस्कार किया जाना संदेह को और बढ़ाता है। उन्होंने गृह मंत्री से इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में एक छात्रा के साथ ऐसा घिनौना कार्य काफी कष्टप्रद है और सारे देश के लिए शर्मनाक है । उन्होंने इस घटना को हाथरस जैसे कांड की संज्ञा देते हुए कहा कि ऐसी एक घटना हाथरस में में भी घटी थी जिसमें पुलिस द्वारा यही कार्य किया गया था अब यह घटना उसकी पुनरावृत्ति है जो नहीं होना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *