
तीन महीने पूर्व अपहृत 17 वर्षीय बालिका को सुरियावा पुलिस ने बंगाल से किया बरामद
शरद बिंद/भदोही। सुरियावा थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय अपहृत बालिका को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपी समजात उर्फ संजय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
तीन महीने पहले पीड़िता के पिता ने सुरियावा थाने में तहरीर देकर अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को एक घर बनाने वाला मिस्त्री मजदूर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बीएनएस 87 एवं बीएसएस 137(2) के तहत विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में सुरियावा पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के चक महरम थाना क्षेत्र में छापा मारा। यहां से अपहृत बालिका को बरामद किया गया और आरोपी समजात उर्फ संजय (पिता: अब्दुल कासिम) को गिरफ्तार कर लिया गया।
आज पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, अपहृत किशोरी को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया।
इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर परिजनों ने सुरियावा पुलिस का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है, और इस तरह के मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

