Tuesday, December 16

बलिया नगरा में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

बलिया नगरा में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा  बलिया ।नगरा:माघ पूर्णिमा के दिन बुधवार को क्षेत्र में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह जगह रविदास के अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा स्थापित कर पुजन किया ,शोभा यात्रा निकली तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

   गौवापार ग्रामसभा के विशुनपुर डंडापार गांव में संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास की जयंती प्रत्येक वर्ष माघ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। उन्होंने मन चंगा तो कठौती की गंगा अवधारणा को सत्य बनाया। कहा कि संत रविदास जी की विचारों को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। ऐसे महापुरुष को अपना आदर्श मान कर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर शशि प्रकाश चौरसिया,प्रधान अशोक चौरसिया मुन्ना भाई ,दिनेश कुमार गुलशन कुमार ,पूर्व प्रधान सुभाष राम आदि ने विचार व्यक्त किए।गौवापार ग्रामसभा के डंडापार में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।नवरंगिया, तुर्की दौलतपुर, कोठिया,लेखमानपुर करीमपुर, सुजनापुर, ढेकवारी , भगमलपुर ,पंडितपुरा में भी संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा स्थापित कर पुजन अर्चन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *